भारत के विरुद्ध पश्चिम के बौद्धिक षड्यंत्र देवासुर संग्राम का आधुनिक सरंजाम
भारत राष्ट्र, सनातन धर्म एवं सनातनी समाज को विभाजित और विखंडित करने पर आमादा रंगभेदी पश्चिमी शक्तियों के षड्यंत्रों का खुलासा करती ऐसी पुस्तक, जो देवासुर संग्राम की आधुनिक दस्तक है। इसका मूल्यांकन देश के कतिपय मनीषियों ने सम्मत किया है।